श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में सामाजिक समरसता खिचड़ी भोज में सभी समुदाय के लोगों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

Uncategorized

आज़मगढ़। जाति तोड़ो, समाज जोड़ो के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से संकल्प संगठन की तरफ से नगर स्थित श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में सामाजिक समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। खिचड़ी ने सामाजिक एकता और भाईचारे का सशक्त संदेश दिया।

इस आयोजन में हिंदू, मुस्लिम, सिख सहित विभिन्न समुदायों के लोगों ने एक साथ बैठकर खिचड़ी भोज किया और सामाजिक समरसता का परिचय दिया। रविवार को दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ यह खिचड़ी भोज देर शाम तक चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंग देते हुए आज़मगढ़ के नगीने, मधुर स्वर के बादशाह भाई शाह आलम सवारियां ने अपने सुमधुर गीतों से समां बांध दिया और आयोजन में चार चांद लगा दिए। गुरु टोला वार्ड सभासद मोहम्मद अफजल ने कहा कि समाज में व्याप्त जातिवाद, धर्मवाद, छुआछूत और ऊँच-नीच की दीवारों को तोड़ने के लिए समाज के लोगों को स्वयं आगे आना होगा। ऐसे आयोजनों से आपसी सद्भाव, सौहार्द और विश्वास को मजबूती मिलती है।

वहीं संगठन के सचिव अमित वर्मा ने कहा कि वर्तमान सामाजिक परिवेश में समाज को एक सूत्र में पिरोकर रखना सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य को लेकर यह सामाजिक समरसता खिचड़ी भोज आयोजित किया गया।

वहीं संगठन की सदस्या यास्मीन बेगम ने खिचड़ी भोज में शामिल हुई सभी धर्म की महिलाओं को अपने हाथों से खाना परोस कर प्रेम से खिलाया

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन अध्यक्ष मनीष कृष्ण ने उपस्थित सभी स्नेहीजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई—सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ खिचड़ी भोज का आनंद लिया। ऐसे आयोजन समाज में प्रेम, सौहार्द और आपसी विश्वास को बढ़ाने का कार्य करते हैं तथा एक-दूसरे के बीच बढ़ती दूरियों को कम करने में सहायक सिद्ध होते हैं।

इस अवसर पर म. हाजी अबरार, मयंक तिवारी, प्रकाश रंजन राय, अनूप मिश्रा, सरदार करतार सिंह, विकास जायसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, शाहिद अंसारी, तारिक एजाज, विकास वर्मा, सत्यदीप जायसवाल, गणेश सोनकर, आशीष चौरसिया, नीरज विश्वकर्मा, अतुल श्रीवास्तव, अजीत मौर्य, शादाब अहमद, हाजी आज़ाद अहमद, आलोक वर्मा, राजकिशोर सिंह, प्रदीप मौर्य, रामजन्म निषाद, रामविजय सिंह, अनिल प्रजापति, लंबू प्रजापति, चंदन सोनकर, दिलीप सोनकर, राहुल सोनकर, महेंद्र प्रजापति, टीपू सुल्तान, मुन्ना इदरीसी, सलीम इदरीसी, रतन तिवारी, राजेश तिवारी, सदन बाबा, मुनव्वर मन्नू, मनोज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, सुनील सिंघल, पंकज सिंघल, गोपाल अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, विनोद सोनकर, उमेश पांडेय, सुहाल गोंड, पम्मी, पिंटू शुक्ला, डॉ. पप्पू शुक्ला, डॉ. नवीन दुबे, डॉ. देवेश दुबे, रानू अस्थाना, राजेश अस्थाना, राजेश श्रीवास्तव, सोनू सोनकर, अनुराग मिश्रा, हरीश वर्मा, आनंद सिंह, डॉ. शहज़ादे, चंदन अग्रवाल, मनोज जायसवाल, धनंजय अस्थाना, दुर्गेश श्रीवास्तव, अरशद वली, खुर्रम वली, खालिद सरताज, लाड़ले शादाब, संदीप गुप्ता, विशाल साहू, सोमक साहू, शंकर साहू, मंटू सिंह, लक्ष्मी सोनकर, कन्हैया सोनकर, निखिल सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *