दिनदहाड़े बाइक से उतर कर किराना दुकान में काउंटर से 25 हजार नकदी लेकर फरार, CCTV में घटना कैद, दुकानदार थोड़ी देर के लिए नहीं था मौजूद, बाइक से आए थे दो उचक्के, अज्ञात के खिलाफ तहरीर

Uncategorized

आजमगढ़ के जहानागंज थानाक्षेत्र के सेमा बाजार में दिनदहाड़े उचक्कागिरी का मामला सामने आया है। किराना की दुकान से एक उचक्के ने काउंटर को तोड़कर ₹25000 नगद लेकर फरार हो गया। घटना मंगलवार 27 जनवरी की है। सेमा बाजार में स्थानीय निवासी संजय यादव की किराना की दुकान है। दिन में 12:00 बजे संजय यादव दुकान से निकाल कर थोड़ी देर के लिए इधर-उधर कहीं गए थे। तभी अचानक से एक मोटरसाइकिल दुकान के सामने रुकी और उस पर से एक लड़का उतरकर दुकान में घुसा और थोड़ी देर बाद काउंटर को झटका से तोड़कर उसमें से नगद लेकर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार जब वापस लौटा तो काउंटर टूटा देखा। नगदी भी गायब थी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया। जिसमें सारी घटना कैद हो गई थी। इसमें दिख रहा है कि मोटरसाइकिल से दो युवक आए और एक युवक जो पीछे बैठा था वह उतरकर सीधे दुकान में घुसा है। इस दौरान अगल-बगल की दुकान पर बैठे लोगों को भनक तक नहीं लगी। एक बार अंदर बाहर हुआ फिर अंदर आया और इतनी तेजी से उसने घटना को अंजाम दिया कि लोगों को कुछ पता ही नहीं चला। दोनों उचक्के आराम से बाइक से चले गए। दुकानदार के आने पर घटना का पता चलने पर मामले की 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर आकर जांच पड़ताल कर चली गई। मामले में तहरीर दे दी गई है। वहीं सीसीटीवी फुटेज से आरोपी युवक की फोटो के सहारे उसकी खोजबीन जारी है। लोगों का कहना है कि यह युवक कभी बाजार में देखा नहीं गया था। कहां का रहने वाला है या नहीं मालूम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *