
आजमगढ़ – 28.01.2026 दिन बुद्धवार को हर्रा की चुंगी स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय पालीटेक्निक, आजमगढ़ के प्रांगण में सावित्री बाई फुले राजकीय पालीटेक्निक, आजमगढ़ एवं राजकीय पालीटेक्निक भिलीहिली, आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), आजमगढ़ के गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बी0एन0 चौधरी, प्रधानाचार्य संस्थागत द्वारा मुख्य अतिथि को कैप एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एवं संस्था प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पट का अनावरण करते हुए खेल-कूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025-26 का उद्घाटन किया गया एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। संस्थागत प्रधानाचार्य बी0एन0 चौधरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अभिवादन किया गया।
800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान शिव कुमार यादव, इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण, राजकीय पॉलीटेक्निक भिलिहिली आज़मगढ़, विश्वसरैया हाउस, द्वितीय स्थान अंकित चौहान, इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण राजकीय पॉलीटेक्निक भिलिहिली आज़मगढ़, विश्वसरैया हाउस, तृतीय स्थान प्रिंस यादव इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण, राजकीय पॉलीटेक्निक भिलिहिली आज़मगढ़, विश्वसरैया हाउस ने प्राप्त किया।
800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पूर्णिमा मौर्या, यांत्रिक अभियंत्रण सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलीटेक्निक आजमगढ़, भाभा हाउस, द्वितीय स्थान मुस्कान विश्वकर्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण, सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलीटेक्निक आजमगढ़, विश्वसरैया हाउस, तृतीय स्थान अंशिका यादव, सिविल अभियंत्रण, राजकीय पॉलीटेक्निक भिलिहिली आज़मगढ़, रामानुजन हाउस एवं सत्यम यादव इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण, राजकीय पॉलीटेक्निक भिलिहिली आज़मगढ़, विश्वसरैया हाउस ने प्राप्त किया।
संस्थागत सिविल अभि0 अंतिम वर्ष की छात्रा खुशी प्रजापति को भारत मंडपम् दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर डॉयलाग 2026 में प्रतिभाग करने हेतु मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भरपूर मेहनत करते हुए भविष्य में विभिन्न पदों पर आसीन होते हुए देश-विदेश में संस्था का नाम उज्ज्वल करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में इस संस्था के श्री अमृत प्रकाश, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रानिक्स अभि0, श्री यशवन्त कुमार, डॉ0 साधना मौर्य, डॉ रागिनी यादव, श्रीमती श्रुति सिंह, श्री प्रेमानन्द पटेल, श्रीमती खुशबू गुप्ता, श्री संतोष कुमार, श्री अरविंद कुमार यादव, क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रीत कमल सिंह श्रीमती अपर्णा सिंह गौर, श्री सतीश कुमार, श्री निर्भय प्रताप विश्वकर्मा, श्री अजित कुमार सोनकर, श्री रणधीर चौहान, श्री अनुराग द्विवेदी, श्री मनीष कुमार, श्री रवि कुमार मौर्य, रजनीश कुमार मिश्र, सूर्य प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, आशुतोष चौरसिया, रितेश कुमार, प्रशान्त मोैर्य, सुश्री निदा सेराज, अरूण कुमार गौतम, शिवम सिंह रोहित कुमार त्यागी सैमुल्लाह अंसारी, खरपत्तू राम, रमेश, श्री कुलभूषण सिंह, राज नारायण, श्रीमती भारती क्रीड़ा प्रभारी नवीन नारायण सिंह चन्द्र प्रकाश, ओमकार यादव, सौरभ कुमार पाण्डेय, लाल बहादुर लाल, चन्द्रभान गुप्ता, मनोज कुमार यादव, संजीव कुमार शर्मा, गुलाम यजदानी, सुरेन्द्र यादव, रवि गुप्ता, राहुल यादव, नरेन्द्र यादव, राधेश्याम, प्रेमचन्द सिंह, अनुरंजन कुमार विश्वकर्मा, राजू मौर्या, राम सुरेश, इत्यादि उपस्थित रहें।
