


आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनिकाडीह बाजार में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया । आपको बता दें कि मनिकाडीह बाजार में सोनू सेठ ने एक ज्वेलर्स की दुकान खोल रखी है शाम को दुकान बंद करके घर चला गया और बीती रात अज्ञात चोरों ने उसके दुकान में घुसकर सोने चांदी के लाखों के आभूषण व दुकान में रखा गया नगद रुपया पर हाथ साफ कर दिया । सोनू सेठ जब सुबह दुकान खोलने आया तो भौंचक्का रह गया दुकान के अंदर सामान बिखरे हुए पड़े थे और आभूषण व रुपए गायब थे उसने इसकी सूचना जीयनपुर कोतवाली पुलिस को दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है । वही पीड़ित दुकानदार द्वारा जीयनपुर कोतवाली पर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया गया है।