आजमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में मरीजों को बाहर की दवा लिखी जाती है। एक दो दवा अस्पताल से देकर खानापूर्ति कर ज्यादातर दवा बाहर की लिख कर इलाज चल रहा है। इसके अलावा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर अन्य कई समस्या है। डॉक्टरों के व्यवहार पर भी सवाल है पहले की तरह नहीं है। वहीं यहां पर 44 लोगों का स्टाफ है लेकिन सभी लोग मौजूद नहीं दिखते हैं। गुरुवार को मरीज जहीर इमाम, कासिम, सज्जाद, मोहम्मद अली, विनोद यादव ने बताया कि पर्ची कटाने के बाद डॉक्टर ने रोग की जांच कर अस्पताल से एक दवा देने की खानापूर्ति कर अधिक दवा बाहर के मेडिकल हाल से खरीदने को कहा। दवा की कमी को लेकर लोगों ने यहां के प्रभारी डॉ सीपी गुप्ता व सरकार की कमी की बात कही।
सीएचसी मुबारकपुर में समस्याओं का अंबार
बाहर की दुकानों से मरीजों को खरीदनी पड़ती है दवा
मरीज के परिजनों ने लगाये कई आरोप