



आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेरवा निवासी 59 वर्षीय शिव प्रकाश पांडेय बुधवार को दिन में किसी कार्यवश साईकिल से बुढ़नपुर बाजार गए थे। बाजार से वापस शाम को घर आते समय शेरवा में बाइक की चपेट में आ गए। जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी जैसे ही परिवार वालों के हुई तो, परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बता दें कि मृतक शिवप्रकाश पांडेय के चार पुत्र व एक पुत्री थे। एक की मौत पहले हो चुकी है।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेरवा में सड़क हादसा
बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम