अखबार से बने कपड़े को पहन कर पार्क में आपत्तिजनक हालत में हरकत करते युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर दर्ज किया मुकदमा

Blog
Spread the love

युवक और युवतियों में आये दिन सड़क से लेकर पार्क तक रील बनाने का फैशन जोरों से चल रहा है। आज युवा पीढ़ी से लेकर प्रौढ़ सभी इस क्षेत्र में काफी अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जनपद आजमगढ़ में कुछ दिन पूर्व एक युवती द्वारा लाइटरगन के साथ सड़क पर वीडियो बनाने का मामला सामने आया था। हाथ में हथियार होने के बावत जब पुलिस प्रशासन द्वारा युवती से पूछताछ की गयी तो उसे लाइटर गन होने के बाबत अपनी सफाई दी। उसी तरह एक युवक शरीर पर अखबार लपेट कर उसके द्वारा खुलेआम तख्ती पर लिखकर अश्लील हरकत करना भारी पड़ गया। जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के नगरपालिका स्थित कुंवर सिंह पार्क में जहां पुरुष, महिलाएं और बच्चे आते हैं वहां पर एक युवक द्वारा युवती के वेष में एक तख्ती पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर टैग करने को लेकर आपत्तिजनक हरकत कर रहा था। वह तख्ती लेकर पार्क में बैठी महिलाओं के पास जाकर वीडियो बना रहा था। उस युवक ने अखबार के बने महिलाओं के शार्ट कपड़े पहने हुए था। जब कुछ लोगों द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी तो हरकत में आई शहर कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। हालांकि उस दौरान उसके साथ वीडियोग्राफी कर रहा युवक मौका देखकर फरार हो गया। इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम अरविंद यादव है, वह एक तख्ती पर अश्लील लैंग्वेज लिखकर और अश्लील शब्द का उच्चारण कर रहा था, जहां महिलाएं और बच्चे घूम रहे थे। सूचना पर पुलिस की एंटी रोमियो टीम पहुंची और उसकी गिरफ्तारी की गई। जिसमें 294 का मुकदमा दर्ज किया गया और शीघ्र साक्ष के आधार पर चार्जसीट इस व्यक्ति के विरुद्ध न्यायालय में प्रेषित की जायेगी।

अखबार से बने कपड़े को पहन कर पार्क में आपत्तिजनक हालत में हरकत करते युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर दर्ज किया मुकदमा

एसपी सिटी ने दी जानकारी

शहर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *