उपनिरीक्षक जावेद अख्तर मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान खड़गपुर से अभियुक्त यासीन शेख पुत्र परवेज शेख निवासी शाहपुर मौलानी थाना कन्धरापुर को एक तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस के साथ समय दिन में एक बजकर तीस मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र लगभग 24 वर्ष बताई गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुक़दमा अपराध संख्या 367/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पहले से ही एक अन्य मुक़दमा स्थानीय थाने पर पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।