News No 11
सदर तहसील
Headline:
आजमगढ़ थाना- कोतवाली क्षेत्र के राजघाट तिराहे से रविवार को दिन में वाहन चोर गिरोह के 05 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके कब्जे से चोरी की 07 मोटर साइकिल के साथ ही 2 अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया। बता दें कि 07 अप्रैल 2024 को प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय, उप निरीक्षक राज नरायन पाण्डेय, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल, मय हमराह द्वारा मुखबिर खास सूचना पर राजघाट तिराहे से 05 अभियुक्त रवि गौड़ पुत्र शिव प्रसाद गौड़ निवासी अमड़ी गोविन्द साहब थाना कटका जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 19 वर्ष, नीरज निषाद पुत्र धनश्याम निषाद निवासी ग्राम इमादपुर इन्दईपुर थाना बसखारी जिला अम्बेडकर नगर उम्र 20 वर्ष, मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद फिदा हुसैन निवासी माधोपुर थाना जहागीरगंज जिला अम्बेडकर नगर उम्र 19 वर्ष, चमन कुमार पुत्र अमरजीत निवासी देवरिया बुजुर्ग थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 22 वर्ष व विशाल विश्वकर्मा पुत्र सत्य नारायण विश्वकर्मा निवासी बैरी बुजुर्ग थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त रवि गौड़ पुत्र शिव प्रसाद गौड़ व नीरज निषाद पुत्र धनश्याम निषाद के कब्जे से 02 अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस व 1 मोटर साइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर राजघाट पुल के नीचे से 06 और मोटर साइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमारा एक गिरोह है, जिसका मुखिया रवि गौड़ है उसका एक नाम शिवदत्त भी है। हम सभी लोग मिलकर गाड़ियों की चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर , इन्जन नंबर , चेचिस नंबर खराब कर गाड़ियों को सस्ते दाम में , 4-5 हजार रूपये में बेच देते हैं ।
शहर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट तिराहे से पुलिस ने की कार्रवाई
अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, 7 चोरी की बाइक बरामद
दो आरोपियों के कब्जे से एक एक असलहा कारतूस भी किया गया बरामद