आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कहला मोड़ पर मोटरसाइकिल लेकर खड़े एक अधेड़ की मोटरसाइकिल में एक ऑटो रिक्शा ने टक्कर मार दी, जिससे अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली के कोटा निवासी 55 वर्षीय देवराज राजभर पुत्र रामनरेश राजभर उपरोक्त स्थान पर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था। इसी दौरान पल्हना की ओर से तेज गति से आ रहे ऑटो रिक्शा ने सामने चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय उसकी खड़ी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे खड़ी बाइक के साथ मौजूद देवराज राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस से लालगंज चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।