हीरा पर मेकिंग तो सोना-चांदी, सिक्को, गहनों की खरीदारी पर मिलेगी भारी छूट : आशीष कुमार, दीपावली को खुशियों में आभूषणों पर शुद्धता की गारण्टी दे रहा दामोदर कटरा स्थित अशोक कुमार आशीष कुमार गोल्ड प्राइवेट लि (ज्वैलर्स)

Uncategorized

आजमगढ़। धनतेरस की खुशियों के बीच शहर के दामोदर कटरा स्थित प्रतिष्ठित अशोक कुमार आशीष कुमार गोल्ड प्राइवेट लि (ज्वैलर्स) ग्राहकों के लिए अनेक स्कीमों और एक बढ़कर एक रेंज के साथ तैयार है।
अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए प्रोपराइटर आशीष कुमार ने बताया है कि हमारे प्रतिष्ठान की गुणवत्ता और विश्वसनीयता ही हमारी पहचान रही है। हमने धनतरेस पर सोने आदि के खरीदारी पर मेकिंग चार्ज पर छूट, सहित कई ऑफर दे रखे है। शोरूम में दीपावली के पर्व धनतरेस पर हमारे पास बहुत अच्छे-अच्छे ऑफर है। ग्राहकों को हम कम मजदूरी में अच्छे-अच्छे शानदार सोने के आभूषण उपलब्ध करायेंगे और जो सोने व चांदी के सिक्के पर भी मेकिंग चार्ज बहुत कम रखा गया हैं, जो भी चांदी का रेट होगा उस हिसाब से हमारे यहां सस्ते दाम पर सिक्के उपलब्ध रहेंगे। सोने के आभूषणों पर 20 प्रतिशत कम मेकिंग चार्ज लिया जाएगा यह एक सुनहरा मौका हैं। ग्राहक हमारे प्रतिष्ठान पर आये और दिल खोलकर आभूषणों की खरीदी करते हुए अपने दीपावली पर्व को खास तरीके से मनाये। यह ऑफर छठ पूजा तक अनवरत चलता रहेगा।
इतना हीं नहीं, आशीष कुमार ने यह भी बताया कि कलात्मक डायमंड के किसी भी आभूषण पर कोई मेकिंग चार्ज नही लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूरे बाजार में केवल हमारे प्रतिष्ठान पर शत प्रतिशत शुद्ध चांदी की मात्रा से बने बर्तन उपलब्ध है, इसकी सफेदी दूध सी है, जिन्हें बगैर देखने के बाद ग्राहक खुद को रोक नहीं सकेगा। उन्होंने बताया कि श्री गणेश, लक्ष्मी, सरस्वती और रामदूत हनुमान जी आदि सभी देवी-देवताओं की कलात्मक मूर्तियां उपलब्ध है। उन्होंने अपने ग्राहकों से कहाकि आप हमारे प्रतिष्ठान पर आये और एक बार सेवा का अवसर दें तो हम आपको हर उम्मीदों को पूरा करेंगे और ग्राहको की सभी उम्मीदो पर खरा उतरते हुए दीपावली को खुशियों में शुद्धता की गारण्टी देंगे ताकि उसके यादों की मिठास हमेशा बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *