

शुक्रवार को जनपद आज़मगढ़ पुलिस से 05 उप-निरीक्षक, 01 रेडियो उप निरीक्षक, 01 मुख्य आरक्षी व 01 फालोवर सेवानिवृत्त हुए, जिनकी विदाई का कार्यक्रम पुलिस लाइन आजमगढ़ स्थित सभागार में आयोजित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मान पूर्वक मिठाई और गले में फूल माला पहनाकर व मोमेन्टो देकर विदाई की गई, सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को उनके आने वाले भविष्य के लिए स्वास्थता की कामना की गयी। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारीगण में उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस सुभाष चन्द्र दूबे, उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस राकेश तिवारी, उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस तुलसी प्रसाद, उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस उदय भान सिंह, उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस गिरधारी मिश्र, रेडियो उप निरीक्षक दुर्गादत्त सिंह, मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश पटेल, (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति) व फालोअर नन्दलाल हैं।