आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने मंगलवार को सदन में मोहम्मदपुर टोल प्लाजा के मुद्दे को मुखरता से उठाते हुए इससे होने वाली समस्या को सदन में रखा। प्रश्न काल में उन्होंने इस मुद्दे को उठाया और बताया कि नेशनल हाईवे से नहीं होकर जाने वालों को भी कुछ दूरी तक इसपर चलने के लिए टोल टैक्स देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जौनपुर से आजमगढ़ अगर किसी को जाना है तो कुछ किलोमीटर नेशनल हाईवे का रास्ता चलने पर उनसे टोल टैक्स ले लिया जाता है। इसके अलावा मोहम्मदपुर फरिहा बाईपास पर बैरियर लगाने से स्कूली बच्चों को घूम कर जाना पड़ रहा है। बस को अतिरिक्त टोल टैक्स देकर जाना पड़ रहा है। जबकि नेशनल हाईवे से उन बच्चों के स्कूल और रास्ते का कोई मतलब नहीं है। सुनते हैं सांसद ने सदन में क्या कहा।