जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा जेल परिसर का सघन निरीक्षण करते हुए कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। बैरकों की जांच पड़ताल की गई। संदिग्ध वस्तुओं को लेकर भी तलाशी ली गई। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने का दावा किया गया। अधिकारियों द्वारा जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। उन्होने समय-समय पर कैदियों के स्वास्थ्य की जांच एवं आवश्यक उपचार कराने हेतु जेल अधिकारियों को निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।