
आजमगढ़ के थाना कन्धरापुर क्षेत्र में 21 सितंबर को 70 किलोग्राम प्रतिन्धित पशु का वध कर मांस छोड़कर भागने वाला अभियुक्त आज मंगलवार को तड़के करीब ढाई बजे मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हो गया। जबकि उसका एक अन्य साथी भी गिरफ्तार हुआ। 01 देशी तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 01 मोबाइल फोन, 01 मोटर साइकिल, 700/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 02 चाकू भी बरामद किया गया। फरेंदा मोड़ के पास मुठभेड़ में बदमाश नियाज उर्फ मोटू पुत्र इस्तेखार अहमद निवासी ग्राम खानकाह थाना बिलरियागंज के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ रवाना किया गया, तथा अभियुक्त वसीम पुत्र सहाबुद्दीन निवासी ग्राम खानकाह को मौके से तड़के गिरफ्तार किया गया। बता दें कि 21 सितंबर 2024 को वादी मुकदमा रमेश यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी गौरी नरायनपुर थाना कन्धरापुर वर्तमान ग्राम प्रधान गौरीनरायनपुर द्वारा थाना कन्धरापुर पर लिखित तहरीर दिया गया था। आरोप था कि मोहम्मद पुत्र अब्दुल जलील, वसीम पुत्र सहाबुद्दीन, नियाज उर्फ मोटू पुत्र इस्तेखार अहमद समस्त निवासी ग्राम खानकाह थाना बिलरियागंज छुट्टा प्रतिबन्धित पशुओ को बेचने के उद्देश्य से काटकर व उनके मांस को बोरी में भरकर बाइक से ले जा रहे थे। ग्रामवासियों द्वारा दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया। परन्तु अभियुक्त वसीम व नियाज मोटरसाइकिल से असलहा लहराते हुए भाग गये तथा अभियुक्त मोहम्मद महमूद पकड़ा गया था। जो अन्धेरे का लाभ उठाकर मौके से बाद में फरार हो गया तथा प्रतिबन्धित पशु के मांस से भरी 01 बोरी बरामद हुयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कन्धरापुर पर धारा 3/5/8 गो-वध निवारण अधिनियम बनाम उपरोक्त तीनों के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। 21 सितंबर को अभियुक्त मोहम्मद महमूद पुत्र अब्दुल जलील को आजमपुर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।