आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का हुआ भव्य आयोजन

Blog
Spread the love

आजमगढ़। कोटिला चेकपोस्ट स्थित आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को देशभक्ति के रंगों से सजाया गया और छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों और अतिथियों के स्वागत से हुआ, जिसके बाद विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद नोमान और प्रधानाचार्या रूपल पांड्या द्वारा ध्वजारोहण कर देशभक्ति की भावना को प्रकट किया गया। इसके बाद एक भव्य मार्च-पास्ट और देशभक्ति गीतों के साथ फैन्सी ड्रेस प्रस्तुति ने माहौल को और रंगीन बना दिया।

विशेष आकर्षणों में देशभक्ति पर आधारित नृत्य, संविधान पर नाटक, और देशभक्ति कविताओं का पाठ शामिल था, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। हिंदी और अंग्रेजी भाषणों ने इस दिन के महत्व को उजागर किया।
समूह देशभक्ति गीत “सारे जहां से अच्छा” की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।

मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने अपने संबोधन में कहा, “गणतंत्र दिवस हमारे देश की गौरवशाली परंपरा और संविधान की महानता का प्रतीक है। हमारे बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ देशप्रेम, नैतिकता और संस्कारों का समावेश करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। आज का यह उत्सव हमें यह संकल्प दिलाता है कि हम अपने देश की उन्नति और समृद्धि में योगदान देते रहेंगे।”

विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपल पांड्या ने इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा, “आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ बच्चों के चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान देता है, ताकि वे न केवल बेहतर नागरिक बनें बल्कि देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें।” उन्होंने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए सभी शिक्षकों और अभिभावकों के योगदान को भी विशेष धन्यवाद दिया।

इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।

उप प्रधानाचार्या रूना खान ने बच्चों की मेहनत और शिक्षकों की लगन की प्रशंसा की एवं वहां उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षकगण, कर्मचारी, सहकर्मचारी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *