शहर के समीप बाइक सवार की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद की आशंका, पत्नी महिला अस्पताल में हैं नर्सिंग स्टाफ, SSP समेत अधिकारियों ने मौके पर की जांच

Uncategorized

आजमगढ़। शहर के समीप जुनेदगंज के पास बिलरियागंज मार्ग पर महिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी के पति को शनिवार की शाम लगभग 7 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के मारा कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी रजनीश उर्फ राजू 40 शनिवार की शाम लगभग सात बजे बाइक से गांव से जिला मुख्यालय आ रहा था। जैसे ही वह शहर के नजदीक जुनेदगंज बाइपास के समीप श्याम हॉस्पीटल के पास ​स्थित पुलिया पर पहुंचा। पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। गोली रजनीश के दाहिने कंधे में लगी। जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया लेकिन उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही रजनीश की पत्नी रंजना पांडेय जो जिला महिला अस्पताल में तैनात हैं वह भी पहुंच गई। उन्होंने कुछ लोगों पर जमीन के विवाद को लेकर धमकी देने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही एसपी डा. अनिल कुमार और सीओ सिटी शुभम तोदी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी करने में जुट गए।

वहीं इस पूरे मामले आजमगढ़ के SP डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है मृतक की पत्नी द्वारा सूचना दी गई है मृतक की बुआ का कोई पुराना जमीनी विवाद न्यायालय में चल रहा था जिसे लेकर मृतक की पत्नी का आरोप है कि उन्हीं लोगों के द्वारा उनके पति को गोली मारी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *