आजमगढ़ में अलग अलग हादसों में छात्र सहित महिला की मौत, ट्रैक्टर के नीचे आया युवक, मची चीख-पुकार

Uncategorized

आजमगढ़ के बरदह और निजामाबाद थाना क्षेत्र में हुए हादसऐं में दाे लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बरदह थाना क्षेत्र के हदीशा दयालपुर गांव में बृहस्पतिवार की दोपहर करीब दो बजे सामने से आ रहे ट्रैक्टर को पास देने में असंतुलित ट्रैक्टर पलट गया। इसमें चालक बीएससी के छात्र नितिन यादव (21) की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने शाम तक शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हदीशा दयालपुर निवासी नितिन यादव पढ़ाई करने के साथ वाहन भी चलाता था। बृहस्पतिवार को दोपहर करीब दो बजे वह जोताई करने के बाद ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहा था। ट्रैक्टर पर गांव के विजय भी बैठे थे। वह गांव के समीप पहुंचा। इस दौरान सड़क पर दूसरा ट्रैक्टर खड़ा था। खड़े ट्रैक्टर को क्रॉस करते समय उसका ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया।
इस दौरान विजय कूद गया जबकि नितिन उसके नीचे दब गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे निकालकर गोडहरा बाजार में मौजूद डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। नितिन अपने दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाते हैं। घटना के बाद परिजनों ने शाम को अंतिम संस्कार कर दिया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव में बृहस्पतिवार शाम को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। गांव निवासी शीला देवी (45) उपला लेने खेत गई थीं। वहां से लौटते समय सड़क पार करने के दौरान किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में शीला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वाहन लेकर चालक भाग गया। खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शीला के पति की मृत्यु हो चुकी है। वह खेती-बारी कर चार पुत्रों और दो पुत्रियों का पालन-पोषण करती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *