हाईस्कूल की गणित की परीक्षा में आदर्श ग्रामीण बालिका इंटर कॉलेज मेंहनगर में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए मुन्नाभाई धराया, अधिकारी करते रहे चक्रमण

Blog
Spread the love

आजमगढ़। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की गणित की परीक्षा में मंगलवार को सुबह की पाली में आदर्श ग्रामीण बालिका इंटर कॉलेज मेंहनगर में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए युवक धरा गया। पकड़ा गया आरोपी अभिषेक कुमार, उज्ज्वल सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। शक होने पर कक्ष निरीक्षक ने उसकी जांच की तो असलियत सामने आई। उक्त मामले में केंद्र व्यवस्थापक ने आरोपी के खिलाफ मेंहनगर थाने में तहरीर दी है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को कड़े निगरानी के बीच शुरू हुई। इसमें सुबह की पाली में हाईस्कूल के गणित विषय और इंटरमीडिएट की बुनाई तकनीक सहित अन्य विषयों की परीक्षा हुई। हाईस्कूल के गणित की परीक्षा में कुल 70876 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 64053 उपस्थित और 6823 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 791 पंजीकृत परीक्षार्थियों में कुल 747 उपस्थित और 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आदर्श ग्रामीण बालिका इंटर कॉलेज में गणित की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी पर शक हुआ। उसकी जांच की गई तो वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पकड़ा गया आरोपी उज्ज्वल सिंह असली परीक्षार्थी अभिषेक कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उक्त मामले में केंद्र व्यवस्थापक एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य शुमन सिंह ने थाने में तहरीर दी है। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को हाई स्कूल की गणित की परीक्षा को लेकर डीएम विशाल भारद्वाज एसपी अनुराग आर्य समेत अन्य अधिकारी गण लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे।

हाईस्कूल की गणित की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते युवक धराया

आदर्श ग्रामीण बालिका इंटर कॉलेज मेंहनगर में युवक धराया

परीक्षा को लेकर डीएम एसपी समेत अधिकारी करते रहे चक्रमण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *