आजमगढ़ के महाराजगंज थाना क्षेत्र के चौरासी गांव निवासी महिला मेषकला की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। वह एक माह पूर्व अपने घर पर सुबह आग ताप रही थी। अचानक आग ने कपड़ो को पकड़ लिया था जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिनका इलाज चल रहा था। जिनकी मंगलवार को मौत हो गई। शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया। वही मृतका के भाई सुरेश प्रसाद ने बताया की मृतका की मानसिक स्थिति सही नहीं थी और वह कुछ दिन पूर्व आग सेक रही थी और आग सेकते समय वह गंभीर रूप से जल गई। जिनका कई दिनों से इलाज चल रहा था और मंगलवार शाम को उनकी मौत हो गई। मृतका के चार बच्चे हैं।
महिला की एक माह पूर्व आग में झुलसने से इलाज़ के दौरान हुई मौत
परिजनों के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति सही नहीं थी
महाराजगंज थाना क्षेत्र के चौरासी गांव का है मामला