बैंक के 3 उपभोक्ताओं के खाते से ₹25.77 लाख रुपए का गबन करने पर शाखा प्रबंधक ने सेवा विवरण प्रबंधक के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Uncategorized

आजमगढ़ : दीनदयाल उपाध्याय, सेवा वितरण प्रबंधक, इंडसइंड बैंक, आजमगढ़ पुत्र अमरनाथ उपाध्याय निवासी ग्राम मुस्तफाबाद पोस्ट जहानागंज अजीजाबाद आजमगढ़
के खिलाफ बैंक के 3 ग्राहकों के खाते से 25,77500/- रूपये की धनराशि के गबन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उमाकांत यादव, शाखा प्रबंधक इंडसइंड बैंक लिमिटेड, सिविल लाईंस सदर आजमगढ़ के अनुसार 15.09.2025 को
बैंक के दो ग्राहक जगदीश यादव और बृजेश सैनी, ने
शिकायत दर्ज कराई थी। 7.09.25 को गुंजन गोयल से उनके पति अश्विनी गोयल के माध्यम से एक और शिकायत प्राप्त हुई थी। ये तीनों शिकायतों दीनदयाल उपाध्याय जो वर्तमान मे सेवा वितरण प्रबंधक के रूप में कार्यरत है और हमारी आजमगढ़ शाखा मे तैनात हैं, के विरुद्ध उनकी सहमति के बिना उनके खाते से धोखाधड़ी से धन की हेराफेरी
करने के आरोप में की गई थी। गबन की गई राशि इस प्रकार है- जगदीश यादव 400,000/-, बृजेश सैनी 12,77,500/- एवं श्रीमती गुंजन गोयल 9,00,000/-। ग्राहकों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बैंक ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। इस बीच, दीनदयाल उपाध्याय का कोई पता नहीं चल पाया है और उन्होंने 12.09.2025 से इयूटी पर रिपोर्ट नहीं की है। इसके अलावा बैंक ने लंबित आंतरिक
जांच के आधार पर दीनदयाल उपाध्याय को 16.09.2025 के निलंबन पत्र के माध्यम से बैंक की सेवाओं से निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *