डीएम एसपी ने लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतगणना स्थल FCI गोदाम चकवल व बेलईसा स्थित FCI गोदाम का किया निरीक्षण

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान 25 में को सकुशल संपन्न हो गया था। इसके बाद अब चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन मतगणना के कार्य को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी कर रहा है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था वह अन्य बिंदुओं की निरीक्षण को लेकर सोमवार को Dm विशाल भारद्वाज व Sp अनुराग आर्य द्वारा मतगणना के दृष्टिगत मतगणना स्थल (FCI गोदाम चकवल व FCI गोदाम बेलइसा) का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। बता दे की आजमगढ़ के 68 लोकसभा क्षेत्र के लिए मतगणना का कार्य चकवाल एफसीआई गोदाम पर किया जाएगा जबकि आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए मतगणना का कार्य बेलईसा स्थित एफसीआई गोदाम पर संपन्न कराया जाएगा। सोमवार को अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *