गोंडा, अम्बेडकरनगर समेत अन्य जिलों में लूट, छीनैती के गोरखपुर निवासी 25 हजार के इनामी से आज़मगढ़ में मुठभेड़, पैर में लगी गोली, 21 तमंचा कारतूस, 39 हजार नकदी, जेवर, बुलेट मोटर साईकिल बरामद

Uncategorized

आजमगढ़: थाना कोतवाली पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में महिला के साथ ठगी, चोरी, लूट के अभियोग से संबंधित अन्तर्जनपदीय 25,000 रूपयें के इनामिया अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल होते ही गिरफ्तार कर लिया गया। 11 अक्टूबर को सिविल लाईन आजमगढ़ आईसीआईसीआई बैंक के सामने एक महिला से चेन व कंगन को धोखाधड़ी से चोरी की घटना में अन्तर्जनपदीय 25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है।
11 को ही रेलवे ओवरब्रिज से नीचे अकबरपुर जिला अम्बेडकर नगर में एक महिला के साथ ठगी का आरोपी है। 17 अक्टूबर को मनकापुर गोन्डा से एक महिला के साथ ठगी करके अंगुठी व एक रिंग चोरी का भी मामला दर्ज है। मुठभेड़ में घायल इनामिया अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार उर्फ सुरेन्द्र पुत्र जोखन ग्राम सहजूपार पोस्ट जैतपुर थाना खजनी सहजनवा जिला गोरखपुर उम्र 40 वर्ष को घायल अवस्था में ईलाज हेतु सदर अस्पताल ले जाया गया। घायल के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 मिस जिन्दा कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त 01 बुलेट मोटरसाइकिल, ठगी व चोरी की पीली धातु की 03 चेन, 02 अंगुठी व 01 रिंग पीली धातु, ठगी का व चोरी के माल का बिक्री धन रूपया 39000/- नकद बरामद ।
घायल इनामिया अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार उपरोक्त के विरूद्ध जनपद गोरखपुर, वाराणसी, संत कबीरनगर, अम्बेडकरनगर, कुशीनगर व जनपद आजमगढ़ में लूट, चोरी व ठगी जैसे संगीन अपराधों में कुल 21 अभियोग पंजीकृत हैं । अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है। पुलिस द्वारा बवाली मोड़ से करतालपुर रोड़ पर कुन्दीगढ़ के पास पहुँचकर अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन बदमाश द्वारा अपने आप को घिरता देख, जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया, जबाबी फायरिंग में इनामिया अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार उपरोक्त के दाहिने पैर मे एक गोली लगी है। आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0 415/2018 धारा 406/411 भादवि थाना बाँसगाँव गोरखपुर
2.मु0अ0सं0 327/18 धारा 406 भादवि थाना गगहा गोरखपुर
3.मु0अ0सं0 480/23 धारा 406/420 भादवि थाना गगहा गोरखपुर
4.मु0अ0सं0 523/23 धारा 392,411,420,467,468,471 भादवि थाना शाहपुर गोरखपुर
5.मु0अ0सं0 515/23 धारा 406/420 भादवि थाना रामगढ़ ताल गोरखपुर
6.मु0अ0सं0 279/24 धारा 303,317(2),318 बीएनएस थाना कैन्ट जनपद वाराणसी
7.मु0अ0सं0 298/24 धारा 109(1),317(2),317(5) बीएनएस व 3 /25 शस्त्र अधि. थाना कैंट जनपद वाराणसी
8.मु0अ0सं0 193/25 धारा 317(2),317(4),318(2) बीएनएस थाना घुघली जनपद महराजगंज
9.मु0अ0सं0 135/25 धारा 316(2),317(2),317(4) बीएनएस थाना कोठीभार महराजगंज
10.मु0अ0सं0 270/23 धारा 406/420 भादवि थाना श्यामदेउरवां महराजगंज
11.मु0अ0सं0 24/23 धारा 406 भादवि थाना अहिरौली बाजार कुशीनगर
12.मु0अ0सं0 115/23 धारा 406,411 भादवि थाना अहिरौली बाजार कुशीनगर
13.मु0अ0सं0 09/21 धारा 392/411 भादवि थाना कसया कुशीनगर
14.मु0अ0सं0 175/21 धारा 392 भादवि थाना सेवरही कुशीनगर
15.मु0अ0सं0 517/23 धारा 406,411,417,420 भादवि थाना धनघटा जनपद सन्तकबीर नगर
16.मु0अ0सं0 264/18 धारा 406,411,413,420 भादवि थाना खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर
17.मु0अ0सं0 354/18 धारा 406,411,413,420 भादवि थाना खलीलाबाद जनपद सन्त कबीरनगर
18.मु0अ0सं0 340/18 धारा 406,411,413,420 भादवि थाना मेहदावल जनपद सन्त कबीर नगर
19.मु0अ0सं0 359/18 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट थाना मेहदावल जनपद सन्तकबीर नगर
20.मु0अ0सं0 365/18 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना मेहदावल जनपद सन्तकबीर नगर
21.मु0अ0सं0 518/25 धारा 318(4),303(2) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *