
आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में अनियंत्रित टेंपो पलटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि सवार अन्य दो लोग बाल बाल बच गए। शहर कोतवाली के कटरा मुहल्ला निवासी गौतम चौधरी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी राहुल निषाद और जमीर के साथ जौनपुर बहन को छोड़ने टेंपो से गया था। वहां से तीनों वापस लौट रहे थे लेकिन ठेकमा बाजार में टेंपो में आगे बैठे राहुल निषाद ने वाहन चला रहे जमीर से स्टेयरिंग लेने में लापरवाही पूर्वक जोर जबरदस्ती की। इसी में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।